पुरानी पेंशन बहाली को लेकर होगी आर-पार की लड़ाईः संजय मिश्रा

जौनपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यसमिति के महामंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एंव उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह का जनपद आगमन पर जोरदार हुआ। इस मौक पर राष्ट्रीय सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से स्पष्ट है कि वह शिक्षकों की मांगों के प्रति न गम्भीर है और न ही शिक्षक समस्याओं के निराकरण को लेकर संवेदनशील है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के रवैये को देखते हुए अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचा है जिसके लिए संगठन भी अब आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस ली है। इसके पहले अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, संगठन मंत्री संतोष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सतीश पाठक, विशाल सिंह ने प्रांतीय कार्यसमिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को अंगवस्त्रम भेंट कर अभिनंदन किया। वहीं प्रांतीय कार्यसमिति के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अमित सिंह को प्रांतीय कार्यसमिति में अपने साथ चुने जाने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप सूर्या, अरविंद सिंह, राकेश सिंह, शशांक शेखर मिश्रा, अमित मिश्रा, राजन सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments