पराक्रम दिवस के रूप में मना सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन

पराक्रम दिवस के रूप में मना सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाया नेता जी की 125 वीं जयंती
जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नेता जी की 125 वीं जयंती "पराक्रम दिवस" के रूप में  'व्यंग - तरंग ' कार्यालय रूहट्टा मै मनाया गया, उपस्थित कायस्थ बंधुओ ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें शत शत नमन, सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। अंग्रेजी हुकूमत की नीव हिलाने और भारत की स्वतंत्रता हेतु नेताजी के त्याग, बलिदान और समर्पण को राष्ट्र सदैव याद रखेगा, राष्ट्र   के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और स्मरण करने के लिए यह पराक्रम दिवस मनाया जा रहा है। व्यंग - तरंग के संपादक/ उपाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ कुल के नेता जो एक व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे," तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा" का नारा देने वाले नेता जी आज़ादी के दीवानों के कुशल नेतृत्व कर्ता थे। अन्य वक्ताओं ने भी नेता जी को स्वरांजली दी।
इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, आनंद मोहन श्रीवास्तव, अजय आनंद, जय आनंद, युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, प्रदेश सचिव रवि श्रीवास्तव, बाबा धर्मपुत्र अशोक, शशि श्रीवास्तव गुड्ड,  सुधीर अस्थाना, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव,कवियत्री गीता श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे,। कार्यक्रम का संचालन।महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।

Post a Comment

0 Comments