संस्कार भारती का प्रथम चरण हुआ सम्पूर्ण
रिशु अग्रहरी
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के गाँव में जा कर संस्कार भारती शाहगंज समस्त विभूतियों को प्रणाम कर रहें हैं।
सैकड़ों वर्षों से यह वनराज (मुसहर) समाज, अपने परिश्रम से बनाएं पत्तल को हमारे लिए पात्र (बर्तन) के रूप में देता आया है. इसी हेतु संस्कार भारती संस्था उन्हे ५ बर्तन दे कर उनका पूजन किया साथ ही खिचड़ी की सामाग्री तथा अन्य भी कुछ सामान भी दिए यह मुसहर परिवार सम्मान ग्रामीण वनराज पूजन परम पूज्य संरक्षक श्रीमान सुनील जी जायसवाल के सानिध्य में और साहसी सदस्यों के अपरबल सहयोग और मनोयोग से सम्पन्न हुआ।
0 Comments