पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को दी गई डिजिटल लेन-देन की जानकारी

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के लाभार्थियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्हें डिजिटल माध्यम से लेन-देन करने के बारे में विस्तार से जानकरी दी गई। अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय कार्यालय यूनियन बैंक के हिमांशु दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिन लाभार्थियों ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस-दस हजार रुपये का लोन लिया है, को उन्होंने डिजिटल तरीके से लेन देन करने का तरीका बताया। साथ ही डिजिटल माध्यम के द्वारा लेन देन पर मिलने वाले कैश बैक के विषय में भी जानकारी दी। इस मौके पर यूनियन बैंक शाखा के ब्रांच मैनेजर भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, राजमन, ओमकार, सत्येंद्र तिवारी, दीपक शुक्ल, राकेश गुप्ता सहित पीएम स्वनिधि के लाभार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments