मासूम आशी ने राम मंदिर निर्माण के लिये भेंट किया अपना गुल्लक

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में राम मंदिर के निर्माण तथा निधि संग्रह महाअभियान के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के प्रचारक रमेश जी का प्रवास हुआ। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की शिक्षक तथा कर्मचारियों को राम मंदिर का महात्म तथा राम मंदिर कैसे राष्ट्र निर्माण की प्रारूप है, के बारे में विस्तृत से समझाया। बौद्धिक के उपरांत विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक डा. आलोक दास एवं डा. झांसी मिश्रा की 5 साल की बेटी आशी तथा 9 साल का बेटा आर्यन ने अपने जमा राशि दो गुल्लक के धन को प्रांत प्रचारक को समर्पण किया। इस दौरान आशी ने ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है’ गाकर सुनाया तो भाई आर्यन ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। दोनों बच्चों का समर्पण तथा आध्यात्मिक भाव देखकर उपस्थित सभी बुद्धिजीवी वर्ग मोहित हो गये। तदोपरांत पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्या ने 1 लाख की धनराशि अपने निधि समर्पण के रूप में दिया। इस कार्यक्रम में मुरली पाल प्रांत कार्यवाहक, जगदीश विभाग प्रचारक, राम मनोरथ खंड संघचालक, पूविवि के प्राध्यापक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. विक्रमदेव शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, नितेश जायसवाल, विद्युत मल्ल, श्याम कन्हैया, डा.मनीष गुप्ता, प्रमोद यादव, प्रमोद यादव, डा. आलोक दास, डा. झांसी मिश्रा, डा. मनोज पांडेय, अभिषेक भारद्वाज, सुशील प्रजापति, सुधीर उपाध्याय, विवेक पांडेय, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments