संस्थापक का जीवन समाज व शिक्षा के लिये अनुकरणीयः लालजीत

सिद्दीकपुर, जौनपुर। जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर गड़उर में आयोजित संस्थापक दिवस पर बतौर अतिथि विद्यालय प्रबंधक लालजीत चौहान ने कहा कि संस्थापक जयकरन सिंह का जीवन शिक्षा व समाज के लिए अनुकरणीय है। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेनी चहिये। उन्होंने कहा कि संस्थापक जी ने लगभग 40 वर्ष पूर्व सिवान में शिक्षा की अलख जगाकर हजारों छात्र-छात्राओं के लिए अनुकरणीय बन गए थे। उनकी शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के चलते ग्रामीणांचल के इस स्कूल से पढ़े हजारों छात्र-छात्रा देश के उच्च स्थान पर पदस्त हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह ने करते हुए कहा कि स्व. जयकरन अपने पूरे जीवनकाल में सिर्फ शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में काम किया है जो इंसान के जीवन के लिए बहुत ही जरूरी होता है। इस अवसर पर शिक्षक वीरेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह, नायब लाल, विजय कुमार, विनय कुमार, मधु कुमारी, अनीता काजल, विजयलक्ष्मी, गीता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments