युवाओं को स्वामी जी की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहियेः डा. समर बहादुर

जौनपुर। नगर के तिलकधारी महाविद्यालय में ग्राम स्वराज मंच के तहत युवा चेतना दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया तथा पैदल यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समर बहादुर सिंह एचआर ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को जगाने के लिए कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का संदेश दिया। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, समाज सुधारक युवा युगपुरुष स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) में हुआ था। उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमुख कारण उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श है। इसी क्रम में ग्राम स्वराज मंच के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं। उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है। विवेकानंद जी के विचारों में वह क्रांति और तेज है जो सारे युवाओं को नई चेतना से भर दे। कार्यक्रम के दौरान पैदल चलकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर सन्जू बिन्द, प्रमीला प्रजापति, रेनू गौतम, सुषमा, संध्या कश्यप, पूनम साहू, प्रियंका सिंह, दाया सिंह, मोहन यादव, अवधेश प्रजापति, सुरेन्द्र गौतम, विनय सिंह, संतोष कुमार, मुखराम यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश सिंह एवं संचालन मिठाई लाल ने किया।

Post a Comment

0 Comments