युवा नेता रमेश मौर्या ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

युवा नेता रमेश मौर्या ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
जौनपुर । शुक्रवार को नगर के चौकिया में जय मां शीतला टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन राज कॉलेज के पूर्व छात्र संघ महामंत्री एवं वरिष्ठ सपा युवा नेता रमेश मौर्य ने  फीता काटकर किया  इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही आपसी भाईचारे को भी बल मिलता है। खेल में हिस्सा लेने वाले टीम के सभी खिलाड़ी एक लक्ष्य को तय करने के लिए मिलजुल कर प्रयास करते हैं। इससे उनमें भाईचारे की भावना जागृत होती है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशे की लत में पड़ने वाला व्यक्ति किसी का भला नहीं कर सकता। हमें अपनी दिनचर्या में ही खेलों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में युवा पीढ़ी ने मैदानों में आकर खेलने की बजाय मोबाइल की स्क्रीन पर ही खेलना शुरू कर दिया है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ती है। उन्होंने खिलाड़ियों को हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments