सेनानी कल्याण समिति, माउण्ट लिटेरा व हर्षिता दिव्यांग स्कूल में हुये कार्यक्रम


जौनपुर। जनपद के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में 72वां गणतंत्र दिवसी धूमधाम से मनाया गया जहां बच्चों ने कार्यक्रम किया तो तमाम संगठनों ने कई लोगों को सम्मानित किया।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के जासोपुर गांव में स्थित कैंप कार्यालय पर पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति द्वारा संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने भारतीय संविधान को सम्मान देने के लिए 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर झंडारोहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि देश के अमर वीर शहीद जवानों को हमें सदा याद करना चाहिए। उन्होंने हमें आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। भारत माता की जयकारे के साथ उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान वितरित किया गया। साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमांशु वर्मा, प्रीतम सेठ, मोहम्मद कलीम सिद्दीकी, विकास यादव, ओपी यादव, शनि गुप्ता, युवराज वर्मा, अन्नू यादव आदि उपस्थित रहे।
फतेहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के माउंट लिटेरा जी स्कूल में धूमधाम से कार्यक्रम हुआ जहां बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पहले विद्यालय के डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवं विख्यात सिंह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रतीक्षा सिंह, उप प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
चौकियां संवाददाता के अनुसार आरके साहू जूनियर हाईस्कूल के प्रबन्धक आशीष साहू ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में मेधावी छात्र व छात्राओं को पुलिस अधीक्षक राजकरन नयर द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम कोरियोग्राफर पुरस्कार आरके साहू जूनियर हाईस्कूल शीतला चौकियां के छात्र-छात्राओं को मिला।
बक्शा संवाददाता के अनुसार हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल में ब्लाक प्रमुख सजल सिंह ने झण्डारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख राना सिंह, जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष रीता कश्यप रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एनपीआरसी श्रीनारायण उपाध्याय ने किया। इस मौके पर सबसे पहले झण्डारोहण हुआ जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व शिवम सैनी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रबन्धक विनोद माली ने अतिथियों का स्वागत किया तो नेहा सैनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि मैं इन दिव्यांग बच्चों के लिए 10 सेट डेस्क बेंच, इनवर्टर व एक सोलर लाइट दूँगा। जेसीआई चेतना की अध्यक्ष रीता कस्यप, सचिव अभिलाषा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मीरा अग्रहरी ने दिव्यांग बच्चों को टिफिन बाक्स, बाटल व खाने की सामग्री वितरित किया। जेसीआई ग्रामीण के संस्थापक संतोष अग्रहरी, अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, सचिव दीपक अग्रहरी, व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष बनवारी लाल साहू, मुन्ना मौर्या, पवन अग्रहरी, कृष्ण कुमार ने दिव्यांग बच्चों को मिठाई वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद माली ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामावतार माली, लाल साहब, शेख कल्लू, नीरज सिंह, रमेश सिंह, डा. अवधेश यादव, डा. गीतेश यादव, फूलचंद भार्गव, राधेश्याम सिंह, शिक्षामित्र दुर्गा मौर्या, गीता मौर्या, शेख पीरू, उपाध्यक्ष गीता मिश्रा, जितेंद्र मौर्या, जिलेदार, संदीप, प्रमोद दूबे, मनोज आदि उपस्थित रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार बाल कोकिला विदुषी वर्मा को पुलिस लाइन में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सम्मानित किया। विदुषी ने देश भक्ति गीत ‘देश के हर व्यक्ति में अभिमान होना चाहिये’ तथा ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गाकर उपस्थित सभी लोगों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। अंत में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने विदुषी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजयमंत्री गिरीश चंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments