खेल से जीवन में होता है ऊर्जा का संचारः मो. साहिद नईम

जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा शाहगंज विकासखण्ड स्थित सर सैयद इण्टरमीडिएट सबरहद के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मो. साहिद नईम ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से युवाओं में आपसी सौहार्द की भावना उत्पन्न होती है। साथ ही प्रतिभागियों में नई ऊर्जा का संचार भी होता है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राम कृपाल यादव व आशा राम यादव के संयोजन में सम्पन्न क्रीडा प्रतियोगिता में विकासखण्ड के सुदूर गांवों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर दौड़ में छोटू यादव एवं 400 मीटर में मनोज कुमार प्रजापति व 800 मीटर में रामजी यादव प्रथम स्थान पर रहे। 1500 तथा 3000 मीटर दौड़ में सतीश कुमार यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ऊंची कूद में सौरभ तथा डिसकस थ्रो हिमांशु व गोला प्रक्षेप में विजय कुमार प्रथम स्थान पर रहे। बालीबाल में सबरहद की टीम विजेता एवं बारा की टीम उपविजेता घोषित हुई। निर्णायक की भूमिका में सुनील यादव रहे। समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि निवर्तमान प्रमुख ईश नारायण यादव द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में ग्राम प्रधान अच्छे लाल, जिलाजीत यादव, आनन्द यादव, प्यारे लाल मौर्य आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments