पूर्व सांसद तूफानी सरोज सहित कई किसान हुये प्रभावित

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शारदा सहायक नहर बेला गाँव व ओईना ग्राम सभा के पास बना माइनर रात में टूट जाने से 4 गांव की फसलें जलमग्न हो गयीं। सुबह किसानों ने जब अपने खेतों में पानी देखा तब नहर विभाग को सूचना दिया। सूचना मिलते ही प्रदीप मेठ कुछ सहयोगियों को लेकर नहर को बंधवाने के लिए पहुंच गये। वहीं नहर विभाग के एसडीओ आशुतोष पाण्डेय तथा जेई मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिये। बताया गया कि सुशील शर्मा का 4 बीघा, अजय राय का 4 बीघा, विनोद सिंह का 3 बीघा, शिवकुमार का 1 एकड़, जयमूर्ता का 10 बिस्सा, गौरव सिंह का 4 बीघा, राजेश सिंह का 10 बिस्वा, सभाजीत यादव का 6 बीघा, महेंद्र सिंह का 6 बीघा, गया सिंह का 5 बीघा, अजय सिंह का 3 बीघा, जगदीश सिंह का 2 बीघा, पूर्व सांसद तूफानी सरोज का 2 बीघा, छेदी यादव, पारस यादव, मंगल यादव   का 2 बीघा, बृजभान सिंह, जटा सिंह, रामजी सिंह का 6 बीघा, तिलकधारी यादव, बसंत यादव का 1 बीघा फसल जलमग्न हो गया। वहीं अजय राय, रामजी सिंह आदि किसानों ने बताया कि माइनर टूटने से बेला, ओईना, लहंगपुर तथा जगापुर के किसानों का अधिक नुकसान हुआ है।

Post a Comment

0 Comments