केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खड़ा हूंः बृजेश प्रजापति

जौनपुर। राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र प्रजापति एडवोकेट के आह्वान पर जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अनुपस्थिति में 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट अनिल अग्निहोत्री को सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि यह ज्ञापन केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, डीजल-पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने और आरक्षण में छेड़छाड़ को लेकर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीड़न को तत्काल रोका जाय। संविधान एवं विधि सम्मत आरक्षण में किसी प्रकार का छेड़छाड़ न किया जाय और मेडिकल में भी आरक्षण प्रदान किया जाय। पेट्रोल-डीजल की बढ़ते कीमतों से महंगाई बढ़ेगी, इसलिये बढ़े कीमत को तत्काल वापस लिया जाय। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक दवा आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाय। किसानों को उनकी उपज समर्थन मूल्य दिया जाय। छोटे-मझले किसानों एवं व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाय। लॉक डाउन के कारण गरीब किसानों एवं मजदूरों की आर्थिक खराब हो गयी है जिसको देखते हुये उनके बच्चों से अप्रैल, मई व जून की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाय। भाजपा सरकार का गायों के सम्बन्ध में निर्णय से पशु आवारा घूम रहे हैं, क्योंकि गौशालों की स्थिति ठीक नहीं है। किसानों को इससे क्षति हो रही है जिसको देखते हुये पशुओं के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की जाय। किसानों के गन्ने का मूल्य भुगतान तत्काल किया जाय।

Post a Comment

0 Comments