सरोज की हत्या के दो माह बाद भी नहीं हुई हत्यारों की गिरफ्तारी, पुलिस शिथिल

डोभी, जौनपुर। बीते साल चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव में बीते 12 नवंबर को शराब के नशे में धुत दबंगों ने नौ माह पुराने रास्ते के विवाद को लेकर सरोजा देवी और उसके पति अशोक राम को इतना मारा कि सप्ताह भर कोमा में रहने के बाद महिला ने आखिर दम तोड़ दिया किंतु चंदवक पुलिस घटना के दो माह बाद भी अंधेरे में तीर चला रही है। इसके बाबत सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी आलोक सिंह के नेतृत्व में चंदवक थाने पर पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपनी गिरफ्तारी पर अड़ गये। ग्रामीणों की जिद देख एकबारगी पुलिस के हाथ पांव फूल गये। वहीं कोतवाल केराकत विनय सिंह से आक्रोशित ग्रामीणों की हल्की बहस भी हुई। पुलिस की तानाशाही के विरोध में आयी भीड़ वहीं धरने पर बैठने का निर्णय कर ली किंतु कुछ सम्मानित लोगों एवं थानाध्यक्ष चंदवक अमरेंद्र पाण्डेय के 5 दिन समय मांगने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक देने के पुख्ता आश्वासन पर समाजसेवी आलोक सिंह के साथ आए ग्रामीण वापस चलें गये।

Post a Comment

0 Comments