पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन , देश में शोक की लहर
जौनपुर ।
पूर्व विधायक व अरुणांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल का निधन
97 वर्षीय पूर्व राज्यपाल का लखनऊ में हुआ निधन
5 बार विधायक थे माता प्रसाद
1957 से 1974 तक शाहगंज सुरक्षित सीट से विधायक थे माता प्रसाद
1980 से 1992 तक विधान परिषद के सदस्य थे माता प्रसाद
1993 से 1999 तक अरुणांचल प्रदेश के राज्यपाल थे माता प्रसाद
1988 से 1989 तक प्रदेश के राज्यमंत्री थे माता प्रसाद
जौनपुर जिले के मछलीशहर के निवासी थे माता प्रसाद।
0 Comments