मोहरे नहीं, खिलाड़ी पकड़ियेः महेन्द्र गुप्ता

जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील मुख्यालय से प्रतिबंधित दवाओं और कप सिरप की बड़ी खेप की बरामदगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने प्रक्रिया दी। उन्होंने कहा  कि मोहरे नहीं, बल्कि खिलाड़ी पकड़िएये। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि संगठन लगातार प्रतिबंधित दवाओं और कफ सिरप के अवैध व्यवसाय के खिलाफ विभाग को सजग करता आ रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में हुई बरामदगी यह बताती है कि यहां कोई बड़ा खेल चल रहा है लेकिन पकड़ा गया तो सिर्फ एक मोहरा है। पिछले दिनों इसी प्रतिबंधित कफ सिरप के मामले को लेकर जिला मुख्यालय की 5 से ज्यादा थोक विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए थे जिनको बाद में गुपचुप तरीके से फिर से बहाल कर दिया गया। इतना ही नहीं, इन्हीं दवा विक्रेताओं को थोक दवा बिक्री के नए लाइसेंस भी जारी कर दिये गये।

Post a Comment

0 Comments