अहमदपुर को आदर्श गांव बनाना ही मुख्य उद्देश्यः चन्द्र प्रकाश शुक्ला

जौनपुर। युवा उद्यमी एवं समाजसेवक चंद्र प्रकाश शुक्ला ‘रिंकू पंडित’ ने कहा कि ग्रामसभा अहमदपुर विकास खंड सिरकोनी आज तक विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ा है। गांव में चकबंदी प्रक्रिया न हो पाना इसका मुख्य कारण है। ब्राह्मण जाति के लोग आज भी अपने दरवाजे तक पगडंडी पकड़कर जाने को विवश हैं जबकि गांव की दूरी जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा अदूरदर्शिता के चलते ग्रामसभा के प्रजापति बस्ती के लिये रास्ता नहीं है। ऐसे में बरसात में कीचड़ और पानी से गुजरकर घर जाने को लेाग विवश हैं। वहीं चौहान बस्ती, मल्हार टोली, बंधवा, यादव एवं ब्राह्मण बस्ती की दशा आज भी दुर्दशाग्रस्त है। रास्ते खत्म हो चुके हैं। मुख्य समस्या पानी निकासी की है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों में आये दिन विवाद होते हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि वर्षों पहले जो नाली बनी थी, दोबारा कभी रिपेयर और सफाई न होने से खत्म हो चुकी है। यही दशा प्राथमिक पाठशाला, रोड लाइट आदि की है तथा सबसे बुरी दशा तो आवास की है। आज आधुनिक युग में भी सैकड़ों ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, को सरकारी आवास नहीं मिला। जनप्रतिनिधियों सहित शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये श्री शुक्ल ने कहा कि यहां के लोगों के लिये कोई ऐसा रास्ता निकले जिससे उनकी सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान हो जाय।

Post a Comment

0 Comments