शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय श्रंृगार महोत्सव शुरू


चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र मां शीतला चौकियां धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23, 24 व 25 जनवरी को श्रंृगार महोत्सव का आयोजन होगा। इसी क्रम में शनिवार से तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू भी हो गया। अनुष्ठान के बाबत मन्दिर परिस को विभिन्न प्रकार के आकर्षण फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया जहां सजाये गये माता रानी के दरबार को देख लोग निहाल हो गये। सुबह 5 बजे मन्दिर के कपाट खुले जिसके बाद आरती, हवन, पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण से माता रानी के जयकारों के बीच हुई। भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी जहां आचार्य अजय मिश्रा के तत्वावधान में सहयोगी सर्वेश पांडेय, शिवशंकर चतुर्वेदी, अवनीश दूबे, अविनाश चतुर्वेदी आदि ने दुर्गा सप्तसती का पाठ शुरू किया। इस बार मुख्य यजमान गुड्डू पंडित अपनी पत्नी के साथ रहे। वहीं क्षेत्र के काल भैरवनाथ मन्दिर व काली माता मन्दिर परिसर को भी आकर्षण ढंग से सजाया गया। बताया गया कि 25 जनवरी को भजन संध्या का आयोजन होगा जहां आशीष माली सहित तमाम सहयोगी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments