स्थापना दिवस पर चार्टर सदस्य व एमजेएफ सदस्य किये गये सम्मानित

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने अपना 36वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह स्थान मनाया जहां चार्टर सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुये केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने सभी का स्वागत किया। साथ ही चार्टर सदस्य अरुण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, महेन्द्रनाथ सेठ को माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि जौनपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से 1985 में लायन्स क्लब जौनपुर मेन की स्थापना हुई। आज यह संस्था जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था के रूप में जानी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि लायन्स क्लब मेन में 34 एम.जे.एफ. उपाधि प्राप्त सदस्य हैं। इसी क्रम में लायन्स इंटरनेशनल से मेल्विन जोंस फेलो उपाधि प्राप्त सदस्य सोमेश्वर केसरवानी, डा. राजश्री नय्यर, डा. क्षितिज शर्मा, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, अरुण त्रिपाठी, शकील अहमद, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरी, संजय केडिया, अनिल वर्मा, संदीप पाण्डेय, अश्वनी बैंकर, डा. अजीत कपूर, एससी गुप्ता, महेंद्रनाथ सेठ, गोपीचंद साहू, शत्रुघ्न मौर्य, डा. वीएस उपाध्याय, सै. मोहम्मद मुस्तफा, डा. एनके सिन्हा, रामकुमार साहू आदि को उपाधि प्रमाण पत्र, शील्ड व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। वहीं संदीप पाण्डेय ने अपनी सुरीली आवाज से गीत गाकर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। अन्त में डा. वीएस उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव अनिल गुप्ता, लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, मिदहत फात्मा, गीता गुप्ता, नीलू सेठ, सुधा रानी, मदन गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, नरेश सेठ, रंजीत सिंह, संजीव मौर्य, सिद्धार्थ मौर्य, अभिषेक बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments