दौड़ लगाने को कहकर निकले मासूम का छह दिन बाद खेत में मिला शव,जानिए पूरा मामला

दौड़ लगाने को कहकर निकले मासूम का छह दिन बाद खेत में मिला शव,जानिए पूरा मामला

अलीगढ़। एक जनवरी की शाम को दौड़ लगाने को कहकर निकला मासूम फिर लौटकर नहीं आया। छह दिन बाद उसका शव एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्‍था में मिला। मासूम का शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।

घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला शव

नगर जुझार के थाना गौंडा क्षेत्र के नगवा देव कैमथन निवासी दस वर्षीय राहुल कुमार पुत्र रनवीर सिंह एक जनवरी को घरवालों से यह कहकर निकला कि वह दौड़ने जा रहा है, जल्‍द वापस आ जाएगा, लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो घरवाले चिंतित हो उठे और उसे ढूंढ़ने लगे। सारी रात तलाशने के बाद जब वह नहीं मिला तो दूसरे दिन स्‍वजन  थाना गौडा में उसकी गुमशुदगी की शिकायत की। कई दिन बीत जाने के बाद आज दोपहर मेें घर से 200 मीटर की दूरी पर दौकौली के पूर्व प्रधान बबलू के खेत मे राहुल कुमार का क्षत-विक्षत शव मिला। जानकारी होने पर गांव के सैकड़ों लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर एसओ संदीप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम का शव मिलने पर गांव में तरह-तरह चर्चाएं हो रही हैं। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनकर मां का बुरा हाल है। वह बार-बार राहुल का नाम लेकर बेहोश हो जा रही है,जबकि पिता गुमसुम से हो गए।

Post a Comment

0 Comments