अधिकारियों ने ओवरब्रिज बनाने के लिये लिये मिट्टी के नमूने


जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार में लोगों को लगातार आने-जाने के लिए रेलवे फाटक पर जाम से जूझना पड़ता था। फोर लेन के चालू होने से और भी बाधा उत्पन्न होने लगी। देखा जाता है कि लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे। यह भी देखा जाता है कि मड़ियाहूं रोड से जलालपुर, थानागद्दी जाने हेतु फोर लेन पार करते समय लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते थे। ऐसे में शनिवार को अधिकारियों द्वारा ओवरब्रिज बनाने के लिये मिट्टी के नमूने लिये गये जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। लोग यही कह रहे हैं कि ओवरब्रिज बन जाने से रेलवे क्रासिंग व फोरलेन पार करने में काफी आसानी होगी।

Post a Comment

0 Comments