साथियों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके नव वर्ष की बधाई देते हुये शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। श्री यादव के अनुसार 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस के तहत की जा रही अद्यतन तक की कटौती का कोई अता-पता नहीं है। शिक्षक कर्मचारियों का चयन/प्रोन्नति वेतनमान समयबद्ध नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों का वेतन समयबद्ध नहीं मिल पा रहा है। शिक्षक कर्मचारियों के माह दिसम्बर का वेतन अभी तक नहीं मिला है जिसे शीघ्र कराया जाय। चयन बोर्ड द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन सत्यापन होने के बाद भी जिला विद्यालय शिक्षक कार्यालय द्वारा जान-बूझकर विलम्ब किया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारी पर नाराजगी जताते हुये शीघ्र ही वेतन जारी करते हुये सूचित करने की बात कही। साथ ही अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिये। श्री यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधिमण्डल में रवीन्द्र कुमार, नागेन्द्र यादव, शशिमोहन अष्ठाना आदि शिक्षक शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments