युवाओं को नशा खोरी की तरफ़ बढ़ना चिंताजनक :नासिर खान

युवाओं को नशा खोरी की तरफ़ बढ़ना चिंताजनक :नासिर खान 

सकारात्मक खबर को ही मीडिया दे तरजीह

शहर में रात के अंधेरे में बाटे गए कम्बल की हो रही सराहना

खेतासराय(जौनपुर) ।लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ नासिर खान ने कहा कि पत्रकार की लेखनी से ही समाज मे एक अच्छे बदलाव लाने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है,सकारात्मक खबर ही कम्यूनिटी और प्रशासन के लिए शुभ संकेत है।चौथा स्तम्भ मीडिया से ही पीड़ित,मज़लूम और सताए हुए लोगों के लिए अब भी उम्मीद की किरण है ।
 डॉ नासिर मूलरूप से शाहगंज तहसील के मानीकला गांव के निवासी है,वह अपने गृह जनपद आए हुए है।
जौनपुर में प्रवास के दौरान रात के अंधेरे में शहर में अपनी टीम के साथ भण्डारी स्टेशन,सिपाह और सिटी स्टेशन पर इस कपकपाती ठण्ड में कम्बल का वितरण कर रहे है।बिना किसी मीडिया के फ्लश के अपने कार्य को अंजाम दे रहे है,जिस का सर्वत्र चर्चाए खास है।समाजसेवा में दिलचस्पी के बाबत उन्होंने कहा कि लखनऊ से जौँनपुर प्रवास के दौरान मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर लोगों के भलाई के लिए कार्य करता हूँ,मुझे अपने गृह जनपद से लगाव है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जौनपुर शिक्षा का मरकज़ रहा है,नशा खोरी की तरफ़ युवाओं को अग्रसर होना बेहद चिंताजनक है।सभी को मिलकर जागरूक करने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments