योगियों ने नेता जी के जीवन पर डाला प्रकाश

जौनपुर। कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर में स्थित योगस्थली पर युवा भारत जौनपुर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस मौके पर उनके विचारों, आदर्शों और देश के प्रति उनकी सेवा को याद करते हुये उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नेता जी ने योग से जो शक्तियां प्राप्त की थीं, योग को कैसे आत्मसात किया था, उस पर ध्यान देना चाहिये। वह हम तक और हमारे समाज तक किस तरह पहुंचे, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। अन्त में डा. हेमंत जिला प्रभारी युवा भारत ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अचल हरिमूर्ति, भारत स्वाभिमान के शशिभूषण, डा. चंद्रसेन, शिवपूजन राम, अवधेश विश्वकर्मा, कुलदीप, अर्जुन योगी, त्रयंबकम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments