पुरातन छात्र ने विद्यालय को दिया एलईडी

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित कम्पोजिट विद्यालय डीहअसरफाबाद के पुरातन छात्र बृजेश शुक्ल ने ग्रामीणांचल के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक की उपस्थिति में एलईडी टीवी प्रदान किया। गौरतलब है कि पुरातन छात्र सम्मान समारोह के अनुक्रम में स्थानीय निवासी समाजसेवी बृजेश शुक्ल को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया था। विद्यालय में एलईडी उपलब्ध होने पर शिक्षकों ने कहा कि बच्चों की आनलाइन शिक्षा व नयी तकनीक का ज्ञान कराने में सहायक सिद्ध होगी। शिक्षा के प्रति समर्पित ऐसे पुरातन छात्रों को विद्यालय परिवार हृदय से आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रमेश शुक्ल, प्रधानाध्यापक दुष्यन्त मिश्र, शिक्षक राधेश्याम, संजय सिंह, संतोष वर्मा, उदय कृष्ण यादव, अनुराग डोगरा, अजय हलवाई, संजय मौर्य, मनोज कुमार, अनुराग पाण्डेय, विनोद कुमार, मनोरमा सिंह, मीनू गुप्ता, सुमन अग्रहरि, जय प्रकाश मौर्य समेत क्षेत्रीय प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments