रैली निकाल मतदान के लिए किया जागरूक

रैली निकाल मतदान के लिए किया जागरूक
अहिरौला। राजकीय महिला महाविद्यालय समदी, अहिरौला, आजमगढ़ में 11वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एन. एस.एस. एवं रोवर्स/ रेंजर्स के छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर महाविद्यालय के समीप के गांव में जाकर  लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित किया और साथ ही साथ लोकतंत्र मे मतदान के  महत्व पर महाविद्यालय परिसर में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । डॉ. रामनरेश यादव,श्री राजेश यादव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।इस भाषण प्रतियोगिता में कुल 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें बी.काॅम प्रथम वर्ष की छात्रा निधि चौबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा .अनुष्का चौबे व बी.ए. तृतीय वर्ष की ज्योति चौबे ने  प्राप्त किया  तथा तृतीय स्थान  बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा चौबे व बी.ए. प्रथम वर्ष की प्रीती सोनी ने प्राप्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने लोकतंत्र के महत्व पर विस्तार से अपना विचार प्रकट किया और कहा कि मतदाता अपने घरों से बाहर निकल कर अपने मत का सही उपयोग करें जिससे लोकतंत्र की सार्थकता सिद्ध हो सके।आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ.रामनरेश यादव ने कहा कि मतदाता को बिना किसी भय एवं लालच के मतदान करना चाहिए जिससे हम एक  योग्य प्रतिनिधि का चुनाव कर सकें। एन.एस.एस. सह प्रभारी श्री राजेश कुमार यादव ने कहा मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है । रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी डॉ.सुनीता सिंह ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम के अंत में रोवर्स/रेंजर्स सह प्रभारी एवं आज के कार्यक्रम के संयोजक श्री विजय कुमार शुक्ल ने छात्राओं को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई एवं मतदाता कैसे बने इसके बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी दी ।

Post a Comment

0 Comments