चौकी प्रभारी अंचल को एसपी ने किया पुरस्कृत

जौनपुर। जहां पुलिस अपने कुछ कार्यशैली को लेकर हमेशा से सवालों के घेरे में रहती है, वहीं कभी पुलिस के कुछ कार्य समाज में ईमानदारी की मिशाल बन जाती है। ऐसा ही मामला नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियां धाम के चौकी इंचार्ज विनोद अंचल ने कर दिखाया। बता दें कि सेंट पैट्रिक स्कूल पचहटियां के समीप सड़क हादसे में एक व्यवसायी का आभूषणों से भरा थैला जिसमें लाखों रूप्ये के आभूषण से थे, चौकी इंचार्ज विनोद अंचल को मिला। उन्होंने पहले घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जिसके बाद घायल की पत्नी को आभूषण को थैला दिया। ईमानदारी की यह वाक्या एक मिशाल बनकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि शहर कोतवाली के ताड़तला निवासी दिनेश सेठ गौराबादशाहपुर के बनरहिया बाग में दुकान चलाते हैं। नित्य की भांति वह अपनी बाइक से घर से दुकान हेतु निकले कि सेंट पैट्रिक स्कूल के पास ट्रक की चपेट में आ गये। जानकारी होने पर पहुंचे चौकी प्रभारी चौकियां विनोद अंचल ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजते हुये उसके पास मिले आभूषणों से भरे बैग को पूरी ईमानदारी से प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र यादव को सौंपा। उन्होंने घायल की पत्नी को सौंप दिया। पुलिस की इस तरह की ईमानदारी की चर्चा चहुंओर हो रही है। वहीं जानकारी होने पर आरक्षी अधीक्षक राजकरन नयर ने चौकियां चौकी प्रभारी विनोद अंचल को 5 हजार रूपये नगद से पुरस्कृत किया।

Post a Comment

0 Comments