राष्ट्रीय युवा दिवस पर जेसीआई ने आयोजित की ट्रेनिंग एवं निबंध प्रतियोगिता

जौनपुर। युगपुरूष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर जेसीआई जौनपुर द्वारा धर्मापुर क्षेत्र के राजेपुर में स्थित एक स्कूल मं जेसीआई अध्यक्ष गौरव सेठ की देख-रेख एवं जेएसपी उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल की अध्यक्षता में पूर्व अध्यक्ष एवं मंडल प्रशिक्षक संतोष अग्रहरी द्वारा हाईस्कूल के बच्चों को एंपावरिंग युद्ध ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस मौके पर प्रशिक्षक श्री अग्रहरी ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट स्टूडेंट बनने एवं समय प्रबंधन स्ट्रेस मैनेजमेंट अनुशासन दूरदृष्टि एवं पक्के इरादे के समुचित उपयोग के साथ बेहतर युवा एवं श्रेष्ठ नागरिक बनने नागरिक बनने हेतु शानदार प्रसिद्ध प्रशिक्षण दिया तथा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अध्यक्ष गौरव सेठ द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रज्ज्वल, द्वितीय श्वेता एवं तृतीय अनुपमा को दिया गया। अध्यक्षता कर रहे आशुतोष जायसवाल ने बच्चों को जीवन भर सीखने और स्ट्रेस को दूर रहकर आगे बढ़ने के बाद पर बल दिया। वहीं स्कूल के संस्थापक इंद्रजीत सिंह ने युवाओं की शक्ति और वरिष्ठजनों के अनुभव के सामंजस्य से समाज एवं राष्ट्र के विकास के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आस्था पाठ का वाचन जेसीरेट समन्वयक स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। अन्त में उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments