रिश्वत लेते लेखपाल को एण्टी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

पराऊगंज, जौनपुर। वाराणसी की एंटी करप्शन की टीम ने केराकत तहसील के सोहनी गांव के लेखपाल को 18 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल एक व्यक्ति के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिये घूस मांगा था। लेखपाल के गिरफ्तार होते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। केराकत तहसील  क्षेत्र के सोहनी गांव निवासी शंकर मौर्या के घर के सामने विधायक निधि से खड़ंजा लगाया गया था। शंकर तथा ग्रामीणों का आरोप है कि विरोधियों ने खड़ंजे को उखाड़कर कब्जा कर लिया था और इस संबंध में कार्रवाई के लिये बीते 22 दिसम्बर को एसडीएम को एक प्रार्थना-पत्र भी दिया गया। एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने हल्का लेखपाल अमीन खान से आख्या मांगा था। पीड़ित लेखपाल से रिपोर्ट लगवाने गया तो लेखपाल ने इसके एवज में बीस हजार रूपये रिश्वत की मांग किया लेकिन पीड़ित द्वारा मोलभाव किया गया तो लेखपाल 18 हजार रूपये में उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने को तैयार हो गया। उसके बाद पीड़ित ने लेखपाल द्वारा घुस मांगे जाने की शिकायत छह जनवरी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी से किया। टीम ने बगैर समय गवाएं जाल बिछाकर केमिकल लगा नोट पीड़ित को दिया और पीड़ित ने रुपए देने के लिए लेखपाल से संपर्क किया तो उसने छातीडीह गांव में होना बताया। पीड़ित ने वहाँ पहुँचकर लेखपाल को जैसे ही रुपये पकड़ाया एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा और पानी से हाथ धुलवाने पर हाथ लाल हो गया। तत्पश्चात लेखपाल को गिरफ्तार कर जलालपुर थाने लाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments