स्वयंसेवकों ने मनायी स्वामी विवेकानन्द जयंती

सिद्दीकपुर, जौनपुर। युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर रामकिशुन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत स्वयंसेवकों द्वारा माल्यार्पण और पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया गया। इसके अन्तर्गत महाविद्यालय के सभी अध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि स्वामी जी का विचार ‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ती न हो जाय’ हमेशा युवाओं को कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने लक्ष्य प्राप्त हेतु कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर डा. अरविंद उपाध्याय, अजीत सिंह, श्याम बिहारी यादव, अम्बुज सिंह, रमेश चन्द्र मालवीय, शरद सिंह, धर्मसेन सिंह, सूरज सिंह, शिवम सिंह, दीपक पाल, पूनम मौर्या, शिखा, वैशाली, मृदुला, सीमा, रूपा, रीना, रिया सिंह, गरिमा सिंह, दामिनी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments