प्रांतीय संगठन मंत्री का शिक्षक साथियों ने किया जोरदार स्वागत

मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं अध्यक्ष विशाल सिंह एंव मंत्री प्रदीप सूर्या के संयुक्त नेतृत्व में मड़ियाहूं के सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष अमित सिंह का प्रांतीय संगठन मंत्री बनाए जाने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सुमति श्रीवास्तव ने स्वरचित गीत से स्वागत किया। साथ ही जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अमित जी के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों ने निरंतर प्रदेशीय नेतृत्व के साथ कंधा से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ा है। संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने कहा कि यह सिर्फ अमित जी के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको प्रदेशीय नेतृत्व ने सम्मानित नहीं किया है, बल्कि प्रदेशीय नेतृत्व ने जनपद के समस्त शिक्षकों के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है जिसके लिए प्रदेशीय नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि संघर्ष को धार देने का समय आ गया है। जिलाध्यक्ष/प्रदेशीय संगठन मंत्री अमित सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुये कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व ने यह दायित्व सिर्फ अमित जी को नहीं दिया है, बल्कि जनपद के समस्त सम्मानित शिक्षकों के संघर्ष के जज्बे को सम्मानित करने कार्य किया है। अन्य वक्ताओं में अर्चना सिंह, उमेश यादव, संतोष सिंह, राजेश सिंह, दिवाकर चौहान, भूपेश सिंह, संतोष सिंह, मीरा रजक आदि प्रमुख रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त लाल एवं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के ब्लाक मंत्री प्रदीप सूर्या ने किया। अंत में डा. विशाल सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर उदयभान, शशांक शेखर मिश्र, प्रीती, जरीना, अमित नारायण, देवेश कुमार, विजय शंकर, डा. साकेत, अमित अस्थाना, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह, राघवेंद्र सिंह, अंजुलता, नीलम गौतम, सुशील यादव, अमित मिश्रा, मनोज पाठक, नवीन सिंह, हरि लाल, नितिन यादव, पंकज सिंह, ज्ञान प्रकाश, नरेंद्र भारती, शरद यादव, विष्णु गुप्ता, श्याम बाबू, राकेश सिंह, विजय यादव, चंद्रधरी पाल, अनिल यादव, रामचंद्र मौर्य, विजय तिवारी, संजय तिवारी, राजेश सिंह, धर्मपाल सिंह, सुशील यादव, रामचंद्र मौर्य, पंकज सिंह, शालिनी सिंह, अंजुलता, संजय मौर्य, प्रवीण सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments