एसएनबी इण्टर कालेज व बाल शिक्षा मन्दिर का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न

सिरकोनी, जौनपुर। शिक्षा के माध्यम से ही समाज में खुशहाली आ सकती है। जब समाज खुशहाल होगा तो राष्ट्र अपने आप प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो उठेगा। उक्त बातें एसएनबी इण्टर कालेज एवं बाल शिक्षा मन्दिर कजगांव के वार्षिकोत्सव समारोह एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि नर सेवा नारायण सेवा की भावना से असहायों एवं गरीबों में विद्यालय परिवार ने कम्बल वितरण करवाकर पुनीत कार्य किया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा भी मंत्री जी ने किया। विशिष्ट अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि ग्रामीणांचल का यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है और यहां से निकले मेधावी छात्र अनेक क्षेत्रों व विभागों मंे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा 3 सौ कम्बल वितरित किया गया। आये हुये अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक संतोष मिश्र सुग्गू ने किया। संचालन शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती चन्द्रा मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही आयोजक संतोष मिश्र सुग्गू ने अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. विरेन्द्र सिंह, डा. जंग बहादुर सिंह, डा. सुबाष सिंह, डा. अखिलेश पाण्डेय, प्रबन्धक दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट, डा. मधुकर तिवारी, संतोष सिंह, डा. विद्या निवास मिश्र, कृष्ण मुरारी मिश्र, शशिमणि त्रिपाठी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments