जौनपुर में कोविड वैक्सिनेशन की शुरुआत , जानिए किसने लगवाया पहला टिका

जौनपुर में कोविड वैक्सिनेशन की शुरुआत , जानिए किसने लगवाया पहला टिका
जौनपुर । जिला अस्पताल में कोरोना का पहला टीका जिला अस्पताल में तैनात शकील अहमद को लगाया गया जिसके बाद शकील अहमद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें पहले तो डर लगा लेकिन अब कोई चिंता नहीं है और यह टीका सभी के लिए जरूरी है ।
 इसी क्रम में सीएमएस डॉ अनिल कुमार शर्मा ने टीका लगवाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोविड-19 बीमारी से लड़ने के लिए लोगों ने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी । जिस तरह अन्य वायरल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए टिके बनाए गए  हैं उसी तरह कोरोना को भी दूर करने के लिए भारत सरकार के अथक प्रयास से हमारे देश में यह टीका बनाया गया और हमें उपलब्ध कराया गया है।  हम लोग भाग्यशाली है कि हमारे प्रधानमंत्री के सौजन्य से हम लोगों तक यह टीका पहुंचा और हम लोग लाभार्थी हुए।  सीएमएस ने कहा कि मैंने स्वयं लगवाया है और मुझे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और किसी को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।  मैं जनता से भी अपील करता हूं कि आप सब लोग आगे आए और टीका लगवाएं।

Post a Comment

0 Comments