मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्रों का हुआ सम्मान

मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन प्रेरणा स्रोत है-प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान

मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्रों का हुआ सम्मान
जौनपुर । शासन द्वारा आयोजित समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान एवं जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जिस अवसर पर आज मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान के द्वारा सीनियर प्रतियोगिता सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में अरीबा परवीन एवं निकिता मौर्या को नगद पुरस्कार एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में विद्यालय के होनहार छात्र मोहम्मद ओवेस को भी नगद पुरस्कार एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया विज्ञान मॉडल को बनाने में उचित मार्गदर्शन जीव विज्ञान प्रवक्ता इकबाल अल्वी एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोहम्मद अहमद की अहम भूमिका रही कालेज प्रधानाचार्य ने दोनों प्रवक्ताओं को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने अपने संबोधन में कहा हमेशा विज्ञान के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए अब्दुल कलाम मिसाइल मैन के जीवन के बारे में विस्तृत उल्लेख भी किया और बताया कि वह राष्ट्रपति से ज्यादा मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते थे उनका जीवन देश के प्रति हमेशा विज्ञान में सराहनीय रहा है विज्ञान अध्यापकों की सराहना की इस अवसर पर विद्यालय के डॉ शाहिद अली,सुशील सिंह,अनुपम सिंह,फैजी,मोहम्मद जैश खान,मोहम्मद सलमान धर्मेंद्र यादव,मोहम्मद आजम, मोहम्मद रुश्दी एवं सभी अध्यापक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शहजाद ने किया ।

Post a Comment

0 Comments