नारी शक्ति, सम्मान, स्वावलम्बन पर किया गया जागरूक

जलालपुर, जौनपुर। मदरसा चश्मये हयात रेहटी में मिशन शक्ति कार्यक्रम  द्वारा नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या लैंगिकता व घरेलू हिंसा मद्य निषेध कोविड-19 से रोकथाम महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण आदि के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर के विषय में भी जानकारी दी गई एवं बताया गया कि  अलग-अलग परिस्थितियों में सरकारी मदद हासिल करने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिनका प्रयोग हमें अपने दैनिक जीवन में अवश्य करना चाहिए, ताकि हम अपने जीवन में आने वाले किसी भी समस्या का सुचारू रूप से सामना कर सकें एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित सम्मानित एवं स्वावलंबी बन सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने किया। कार्यक्रम में कलीमुल्लाह, अब्दुल कैयूम, शेख महमूद, जलालुद्दीन, हयातुल्लाह, मोहम्मद अख्तर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments