किसान से रंगदारी मांगने पर दो के खिलाफ मुकदमा,जानिए पूरा मामला

किसान से रंगदारी मांगने पर दो के खिलाफ मुकदमा,जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद। मूंढापांड़े थाना क्षेत्र में दो युवकों पर खनन कर रहे किसान से रंगदारी मांगने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई। किसान ने तहसील दिवस में पहुंचकर शिकायत की थी, इसके बाद दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित किसान देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह घौंडा गांव का रहने वाला है। बीते 13 फरवरी को उसका बेटा अर्जुन ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ला रहा था। रास्ते में सोनू और फिरोज नाम के युवक मिले और मोबाइल से वीडियो बनाकर, ट्रैक्टर पकड़वाने की धमकी देने लगे। जब किसान के बेटे ने खनन विभाग से परमीशन होने की बात कही तो दोनों युवक गाली-गलौज करते हुए पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे। थाने में शिकायत नहीं सुने जाने पर पीड़ित ने तहसील दिवस में एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मदद की गुहार लगाई। मूंढापांड़े थाना पुलिस ने सोनू और फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0 Comments