व्यापार मण्डल ने हमेशा जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर लिया हिस्साः श्रवण जायसवाल

जौनपुर। नगर के सब्जी मण्डी स्थित जायसवाल धर्मशाला में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में जिला खाद्य औषधि विभाग ने खाद्य पदार्थ के विक्रेताओं के लिये गोष्ठी व लाइसेंस पंजीकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल ने जब-जब अवसर आया, हमेशा जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राय ने व्यापारियों से अपील किया कि साफ व शुद्ध सामान बेचें। मिलावटी सामान को बेचने से परहेज करें और कानून का पालन करते हुए अपने व्यवसाय को सुनिश्चित रूप से करें। जिला महामंत्री अशोक साहू, अनवारूल हक गुड्डू व संजीव साहू ने कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारियों के हर सुख व दुख में कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेगा। जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल व जिला कोषाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार दूबे, डा. तूलिका शर्मा, सूर्यमणि, रघुनाथ प्रसाद पटेल, राजेश मौर्य, राजेन्द्र कुमार, व्यापारी नेता सुनील कुमार चौरसिया, कमालुद्दीन अंसारी, जीशान खान, राजेश यादव, पवन जायसवाल, राजू जायसवाल, अमर बहादुर सेठ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments