‘बजरंगबली गुन गावे जमाना’ भजन टी-सीरीज से होगा लांचः राजेश तिवारी

जौनपुर। जिले के अंतरराष्ट्रीय लोक एवं भजन गायक राजेश तिवारी रत्न का भजन ‘बजरंगबली गुन गावे जमाना’ मंगलवार को वर्ल्ड फेम टी-सीरीज कंपनी से लांच हो रहा है। जिसे राजेश तिवारी ने अपने मीठे सुरों से सजाया है। श्री तिवारी ने बताया कि गीत को कुलदीप सिंह ने लिखा है। वहीं बल्ला गुरू, अवनींद्र तिवारी ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है। वीडियो डायरेक्शन अनूप गुप्ता, संगीत संगीतकार अनमोल अनिल एवं प्रेमधनी रिच रिकॉर्डिंग ने गीत को रिकॉर्ड किया है। राजेश तिवारी रत्न तथा उनके प्रशंसक बजरंगबली भजन लेकर काफी उत्साहित हैं। इस भजन के लिये दीपक मिश्रा, अजीत यादव, मनोज तिवारी, मनोज सोनी कोमल, पवन पटेल, पंकज यादव त्यागी आदि ने शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

0 Comments