डा. प्रमोद के सिंह को मिला इंडिया अचीवर्स अवार्ड

सुजानगंज, जौनपुर। प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स सुजानगंज के प्रबंधक एवं राजनीति की पाठशाला के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. प्रमोद के सिंह को इंडिया अचीवर्स अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय गोयल के हाथों मिला। इस कार्यक्रम में सहारा मीडिया एनसीआर दिल्ली के चैनल हेड गरिमा सिंह, दिल्ली सह-आयुक्त आयकार विभाग श्रीमती अमन प्रीत पासी (आईआरएस), लोकसभा सदस्य नवलकिशोर, मीडिया हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राजा तालुकदार, अनाहिता क्रिएशन के डायरेक्टर संजीव त्यागी, राजनीति की पाठशाला के संस्थापक डा. अजय पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डा. सिंह को यह सम्मान मीडिया हाउस एसोसिएशन एवं अनाहिता क्रिएशन ने संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्राथमिक शिक्षा के लिये तथा कोविड-19 महामारी के समय जिले के गांवों में जागरूकता अभियान के लिये इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया। बता दें कि डा. प्रमोद के सिंह को इसके पहले भी नेपाल के उप राष्ट्रपति द्वारा भारत ज्योति अवार्ड, प्रोफेसर एसके भास्करी (अंबेसडर ऑफ पीस अवार्ड) के अध्यक्ष द्वारा शिक्षा रत्न अवार्ड, थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री  द्वारा प्राइड आफ इंडिया अवार्ड, बॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी डोमिनिका, अमेरिका द्वारा मानद उपाधि मिल चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्राथमिक शिक्षा को बेहतर तरीके से करने के लिये आपके यहाँ प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन ऑफ इंडिया डा. एपीजे अब्दुल कलाम एवं परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव ने आकर बच्चों को संबोधित किया था। डा. सिंह ने कोविड- 19 महामारी के समय जिले के गांवों में जागरूकता अभियान के तहत लाखों संख्या में मास्क, साबुन, डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर आदि वितरित किया था। यह पुरस्कार मिलने से उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0 Comments