स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठा. वंशधारी सिंह की मूर्ति का सांसद ने किया अनावरण

डोभी, जौनपुर। जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित डोभी की माटी में पैदा हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर वंशधारी सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ ही नहीं, गांव की गरीबी के खिलाफ भी जंग छेड़ दी थी। जिला मुख्यालय से लगायत गांव की गलियों तक सर्वत्र इन्होंने अंग्रेजी हुकूमत का विरोध किया। जिसका लोहा अंग्रेजी हुकूमत कों मानना पड़ा। वहीं गांव, गरीब, किसान और मजदूर के हक की लड़ाई जीवन भर लड़ते रहे। पूरे जनपद को अपने ऐसे लाल पर हमेशा गर्व होगा। उक्त बातें क्षेत्र के बीरीबारी में मंगलवार को आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठा. वंशधारी सिंह के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कही। मूर्ति अनावरण के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ठा. वंशधारी सिंह का व्यक्तित्व समाज में अनुकरणीय है। उन्होंने जीवन भर महात्मा गांधी की तरह सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाया वे गांव, गरीब, किसान के लिये सदैव लड़ते रहे। आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर युवाओं के प्रेरणास्रोत उनके पौत्र ठा. आलोक सिंह लाचार और मजलूमों के लिये मसीहा बन गये हैं। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को भी बताया। संघ चालक दिनेश सिंह ने कहा कि अपने बाबा के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे ठा. आलोक सिंह का पहल स्तुत्य हैं। जिस तरह से इन्होंने कोरोना काल में अपने इंस्टीट्यूट के माध्यम से लगभग 14 लाख रुपये का योगदान पीएम केयर फंड में दिया था वह लोगों के लिये प्रेरणास्पद साबित हुआ। स्व. वंशधारी सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पिता ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरे जीवनभर समाजसेवा में लगे रहे। कर्रा पीजी कालेज के पूर्व प्रवक्ता डा. देवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कर्मयोगी की मूर्ति का अनावरण करना गर्व की बात है। आयोजक आलोक सिंह ने कहा कि वह अपने बाबा ठा. वंशधारी के सपनों को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में ठा. आलोक सिंह ने सांसद को पुष्पगुच्छ, गदा एवं साल देने के साथ ही श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिये 1 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। साथ ही साथ पीएम मोदी के सपनों को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी ने अपने गांव के गरीबों को 50 आवास बनाकर दान में देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ सिंह एवं संचालन महेन्द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर गोविंद मिश्रा, सुरेश सिंह, जोगेन्द्र सिंह, संदीप द्विवेदी, संजय सोनकर, शिवाजी सिंह, वीरेंद्र जोशी, रमेश यादव, संजय सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments