बी.एड. छात्र-छात्राओं पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुरुआत


रिशु अग्रहरि


शाहगंज जौनपुर राम अवध यादव गन्ना कृषक पी .जी. कॉलेज ताखा के बी.एड. संकाय के छात्र - छात्राओं का प्रचार्य डॉ. राम शब्द यादव के देख रेख व विभागाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश यादव के निर्देशन में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका पतंजलि योग समिति तहसील शाहगंज के प्रभारी  व शिविर के प्रशिक्षक योगगुरु  वीरेंद्र योगी  ने निभाई साथ ही योग करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया  । साथ योग कराकर योग शिविर की शुरुआत की  । इस योग शिविर में छात्र -छात्राओं में व्यूटी यादव , रंजना गुप्ता, प्रगति यादव , शालनी सिंह, पारुल यादव , साधना यादव , प्रिंस कुमार यादव, चन्द्र मोहन यादव , कृष्ण चन्द्र यादव ,अंकित यादव, विवेक यादव आदि ने बेहतर  प्रदर्शन किया। इस शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में बी.एड. विभाग के डॉ. महेंद्र प्रताप यादव,  छोटे लाल यादव , राजेश यादव, अशोक यादव, अजय यादव, विपिन वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments