संपूर्ण समाधान दिवस


रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : समाधान दिवस के आयोजन में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी  अनुपम शुक्ला जन समस्याओं के निपटारे को लेकर गंभीर दिखे। उन्होंने मातहत अधिकारियों को भूमि विवाद के मामले में  त्वरित निस्तारण का  निर्देश दिया। आयोजन में कुल 100 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया।
तहसील परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यादातर भूमि विवाद रहे। 
इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार अभिषेक राय, अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments