सात दिवसीय शिविर के समापन पर मनमोहक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुहाई में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर बतौर अतिथि कालेज के प्राचार्य डा. राजेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाजसेवा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक-सेविका एकता और अनुशासन के साथ सामाजिक सरोकारों में प्रतिभाग कर लोगों को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। तत्पश्चात् विद्यालय की स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. जगदीश प्रसाद व संचालन डा. आत्मा राम तिवारी ने किया। इस अवसर पर रविंद्र प्रताप सिंह, डा. दिलीप प्रताप सिंह. डा. सत्येंद्र यादव, डा. अजय सिंह, डा. रणविजय सिंह, डा. सचिन सिंह, डा.तेज प्रताप सिंह, डा. दिनेश राय, डा. नीरज दुबे, डा. विनोद सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, सुखदेव, कृष्ण लाल, श्यामजीत आदि उपस्थित रहे। अंत कार्यक्रम अधिकारी डा. विजय प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments