जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा ने मनाया बसंत उत्सव

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा द्वारा रासमंडल स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में जेसीरेट चेयरपर्सन जूही वर्मा की अध्यक्षता में बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विधि अनुसार मां सरस्वती पूजन किया गया तत्पश्चात सभी महिलाओं द्वारा देवी गीत व कीर्तन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जेसीरेट चेयर पर्सन पूनम जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर जेसीआई जौनपुर प्रत्येक वर्ष मां सरस्वती पूजन आयोजित करता है, पूर्व चेयरपर्सन अनीता सेठ ने बताया ये पर्व बसंत मौसम की शुरुआत का सूचक है, पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा। इसका अर्थ है कि बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ होता है और इस दिन किसी भी नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है।
निवर्तमान चेयर पर्सन किरन सेठ ने कहा इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना बेहतर होता है। इस दिन पीला रंग का कुछ मीठा पकवान बनाना। खासकर पीले चावल खाने को इस दिन उपयुक्त माना जाता है। इसके अलावा, इस दिन वाद्य यंत्रों और किताबों की पूजा करने का भी विधान है इस अवसर पर जेसिरेट कोऑर्डिनेटर अर्चना सिंह, जेसिरेट सचिव सिमरन तिवारी, जूही बरनवाल, मेनका सीकरी, आरती जायसवाल, उर्मिला सेठ संध्या वर्मा, कविता सेठी, रितु सेठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम निदेशक पूनम श्रीवास्तव ने पौधा वितरण कर सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments