युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से किया दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज
बर्रा क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा के मुताबिक जे-ब्लाक विश्वबैंक निवासी ललित उमराव से उसकी दोस्ती थी। कुछ दिन पहले ललित ने 20 हजार रुपये मांगे। 16 सितंबर 2019 को छात्रा ने अपने खाते से 20 हजार रुपये निकालकर उसे दे दिए। जनवरी 2021 में छात्रा ने रुपये वापस मांगे तो उसने पांच हजार रुपये देते हुए और रुपये न मांगने की बात कही।
आरोप है कि छात्रा चार दिन पहले कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में एक परीक्षा देने जा रही थी। इसी दौरान ललित आया और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए जबरन अपने साथ घर ले गया और दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसके बाएं हाथ को कांच के टुकड़े से चोटिल कर दिया। किसी तरह छात्रा घर पहुंची और मां को आपबीती बताई। थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments