जिला अधिकारी ने कांधा गौशाला का किया निरछ्द्य

करंजाकला छेत्र के प्यारेपुर गांव में बने कांधा गौशाला का औचीक निरछ्द्य  जिला अधिकारी  मनीष कुमार वर्मा ने किया उन्होंने नगरपालिका ई० ओ० को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द भवन कि साफ़ सफाई और छुट्टा पशुओ को लाया जाये भवन कि अगल बगल उगे हुए घासो को साफ़ सफाई कराय जाये और एक वाहन को लगाया जाये जिससे छेत्र में घूम रहे आवारा पशुओ को भवन में लाया जाये उन्होंने निर्माण निगम सी एन डी० यस यम यन यादव को निर्देश दिया कि भवन को साफ़ सुत्थरा  कराया जाये भवन में किसी प्रकार कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए 
यदि भवन में किसी प्रकार कि लापरवाही हुई तो बक्शा नहीं जायेगा।

Post a Comment

0 Comments