फाइनल मैच में पाल काम्प्लेक्स की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्रीनेतगंज बाजार में चल रही सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पाल काम्प्लेक्स पराहित की टीम ने डमरुआ की टीम को पांच विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डमरुआ और पाल काम्प्लेक्स पराहित के बीच हुआ। पाल काम्प्लेक्स की टीम टास जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। डमरुआ की टीम बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 15 ओवर में 111 रन बनाई। जबकि पाल काम्प्लेक्स की टीम ने 12 ओवर में ही 112 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। अम्पायर की भूमिका सन्तोष सिंह ने निभाया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार पाल काम्प्लेक्स पराहित की टीम के खिलाड़ी प्रमोद कुमार को मिला। वहीं मैच आफ द सीरीज डमरुआ टीम के खिलाड़ी कृष्णा को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि राकेश पटेल ने ट्राफी प्रदान किया। प्रतियोगिता का आयोजन अमर टेन्ट हाउस द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजनकर्ता अनिल उर्फ लल्लन पटेल, दिनेश पटेल, अनिल कुमार, भगवानदीन पटेल, मनोज गौड़, लल्लू पटेल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments