जौनपुर प्राधिकरण की सीमा हौज से विश्वविद्यालय तक हो सकती है

जौनपुर प्राधिकरण की सीमा हौज से विश्वविद्यालय तक हो सकती है

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नियंत्रक प्राधिकरणी क्षेत्र संबंधी बोर्ड की बैठक सम्पन हुई। बैठक में जौनपुर को प्राधिकरण बनाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। विनिमय क्षेत्र के समस्त 233 राजस्व गांव में बिना नक्शा पास कराए ,बिजली का कनेक्शन ,पानी ,हाउस टैक्स रजिस्ट्रेशन सहित नगर पालिका के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट जेई एवं लेखपाल की एक कमेटी बनाई।उन्होंने कहा कि लेखपाल के गांव में यदि कोई अवैध निर्माण करता है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी । जिलाधिकारी द्वारा विकास प्राधिकरण बनाए जाने का अनुमोदन दिया और शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्रि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments