दो वाहन सवारों में हुआ विवाद एक ने निकाला असलहा

रिशु अग्रहरि

शाहगंज  जौनपुर : नगर के जेसीज चौक पर एक बोलेरो सवार ने शराब के नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाया। स्कार्पियो वाहन से पास लेने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद नशे में चालक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया। स्थानीय स्कार्पियो चालक ने बेलेरो द्वारा लूट की बात कहने पर जेसीज चौक के समीप लोगों ने बेलेरो चालक आजमगढ़ जनपद के अम्बारी थाना क्षेत्र के पूराधन्नी गांव निवासी 45 वर्षीय हरिश्चंद्र की जमकर पिटाई कर दिया। लोगों द्वारा सूचना देने पर कोतवाली निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने बेलेरो व रिवाल्वर सीज कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments