समाजसेवी नासिर खान की टीम ने जौनपुर सड़क हादसे में घायलों का जाना हाल,मदद का दिया भरोसा
जौनपुर । समाजसेवी डॉ.नासिर खान के जौनपुर से बाहर रहने के कारण आज उनकी टीम के पांच सदस्यीय सभासदो के एक प्रतिनिधिमंडल ने जौनपुर जिला अस्पताल पहुँच कर जलालपुर स्थित लहंगपुर में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में टीम डॉ० नासिर खान वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी मौके पर पहुँची।। संवेदनाएं मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ है।
इस हृदयविदारक घटना में कई लोग घायल हुए है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। और सरकार से अपील है कि मृतकों और घायलों के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता मुहैया कराई जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने घायलों को समुचित उपचार मिले उसके लिए जिला अस्पताल के डॉक्टरों से वार्ता कर निवेदन भी किया गया ।
अस्पताल पहुँचने वाले सभासदो में सदफ हैदर,शाहनवाज अहमद,अलमास सिद्दीकी फैसल यासीन, सरफ़राज़ अंसारी, (सभासद पति)जय सिंह मौर्य साथ ही टीम नासिर के सक्रिय सदस्य डॉ. सज्जाद मेहंदी व जाबिर भी मौजूद थे ।

0 Comments