बसंत पंचमी पर्व पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुआ आयोजित

रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : समीपवर्ती जनपद सुल्तानपुर के अखंड नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटमपुर भेलारा गांव स्थित आर के महाविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन के उपरांत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डा जे पी दूबे ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों को मददगार साबित होता है। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा लगन व आगे बढने की ललक पैदा होता है। लिहाजा प्रत्येक छात्र को ऐसी प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। 
प्रतियोगिता में जौनपुर, आजमगढ़, आम्बेडकरनगर एवं सुल्तानपुर जनपद के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 543 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। दो वर्गों विज्ञान एवं कला वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जिसमें विज्ञान वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः सौरभ कुमार, सौरभ यादव एवं सपना रही। वहीं कला वर्ग में शिवानी मौर्य, मंदीप विश्वकर्मा एवं अर्चना औवल स्थान पर रही। प्रतियोगिता में स्थान पाए छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक डा जे पी दुबे द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित जन समेत अध्यापक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments